
कृषि विभाग की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम पंचायत रोंढा में किया गया, जिसमें कार्यालय उपसंचालक कृषि किसान कल्याण तथा कृषि विकास बैतूल के तकनीकी सहायक प्रकाश खातरकर ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं से किसान साथियों को अवगत कराया जिसमें मुख्य रूप से स्प्रिंकलर, पाईप लाईन, ड्रिप, बायोगैस, सीडड्रिल, रोटावेटर एवं अन्य कृषि यंत्रों पर अनुदान संबंधी जानकारी साक्षा की। जिसमें ग्राम के कृषि विभाग अधिकारी के. एस. चौहान, सरपंच, पटवारीे, सचिव, रोजगार सहायक सहित किसान भाई उपस्थित थे।
