
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
बिलासपुर: पत्नी की मौत के बाद अपने एकाकीपन से परेशान होकर एक 77 वर्षीय पूर्व अफसर ने शादी शादी रचाने की सोची! मेट्रोमोनियल साइट पर अफसर ने अपना बायोडाटा डाला और फिर एक महिला ने शादी की इच्छा जताते हुए उनसे संपर्क किया! अफसर ने उस महिला से शादी तो कर ली लेकिन दुल्हन ने रिटायर्ड अफसर को ऐसे चुना लगाया कि उनकी जिंदगी भर की कमाई और उनकी कार भी ले भागी! इस मामले की शिकायत बिलासपुर आईजी से की!
महिला ने खुद का नाम आशा बताया था! दिसंबर 2016 में दोनों ने मध्यप्रदेश में सरकारी सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी की! शादी के बाद दोनों बिलासपुर के बंधवापारा में रहने लगे! इस दौरान महिला ने एक कार भी खरीदवाई! महिला के साथ आशीष व राहुल नाम के दो युवक भी आते थे जिन्हें वह अपना रिश्तेदार बताती थी! महिला ने रिटायर अफसर को झांसा दिया कि मायके में उसके नाम पर काफी जमीन है जो गिरवी पड़ी हुई है! वह जमीन को बेचना चाहती है इसका सौदा भी करोड़ों में हो चुका है, लेकिन उसे छुड़ाने के लिए गिरवी रखने वाले व्यक्ति को 40 लाख रुपए देना होगा! रिटायर अफसर ने उस महिला को 40 लाख रुपए दे दिए! इसके बाद महिला करीब 4 महीने पहले जमीन का सौदा कराने के नाम पर अपने गांव जाने की कहकर कार से निकली और फिर आज तक वापस नहीं आई! अब इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है!