मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
अशोकनगर: अशोकनगर जिले के सहराई थाने के अंतर्गत ग्राम देवपुर चक्का में रविवार की रात उधारी के 10 हजार रुपए वसूलने के लिए एक मजदूर को घर में जंजीर से बांध दिया, सूचना मिलने पर जब पुलिस उसे छुड़ाने पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर मजदूर को ले जाने से रोका!
इस सब के बावजूद पुलिस मजदूर को छुड़ा कर ले आई! पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित मारपीट का मामला दर्ज किया है!