
बैतूल कलेक्टर ने परीक्षाओं के दौरान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन करने के निर्देश दिए।
मुलतापी समाचार- कलेक्टर श्री तेजस्वी एस. नायक ने ध्वनि विस्तारक सेवा प्रदाताओं एवं बैण्ड बाजा संचालकों की बैठक लेकर उनको परीक्षाओं के मौसम के दृष्टिगत कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा के समय में अध्ययन में असुविधा न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए एवं नियम विरूद्ध डीजे, लाउड स्पीकर अथवा बैण्डबाजे न बजाए जाएं। सेवा प्रदाताओं की यह नैतिक जिम्मेदारी भी है कि वे विद्यार्थियों को अध्ययन में सहयोग करें। इस दौरान सभी सेवा प्रदाताओं से नियमों का पालन करने एवं विद्यार्थियों को अध्ययन में व्यवधान पैदा नहीं करने के वचन पत्र भी भरवाए गए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री नितिन टाले और ध्वनि विस्तारक सेवा प्रदाता एवं बैण्ड बाजा संचालक भी मौजूद रहे।
मुलतापी समाचार