
23 फरवरी 2020 को प्रातः 11:00 बजे से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निःशुल्क आयुर्वेदिक उपचार

क्षत्रिय पवार समाज संगठन बगडोना ब्लॉक घोड़ाडोंगरी के सौजन्य से पवार मंगल भवन में स्व.श्रीमती कविता पवार एवं स्व.लोकेश पवार की स्मृति में योगेश पवार घोड़ाडोंगरी द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं निशुल्क आयुर्वेदिक उपचार का आयोजन किया जाएगा। यह क्षत्रिय पवार समाज संगठन बगडोना के मंगल भवन में आयोजित होने वाला 24 वां नि:शुल्क शिविर है। जिसमें क्षत्रिय पवार समाज संगठन बगडोना ब्लॉक घोड़ाडोंगरी द्वारा अधिक से अधिक संख्या में निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने हेतु अपील की है।

इस शिविर में शिवजी भाई भास्कर भाई लांयस नेत्र हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर परासिया के नेत्र चिकित्सक एवं वेद पुनाराम जी पवार, डॉक्टर रोशनी दीपिका पवार, डॉक्टर गेंद लाल पंवार, डॉक्टर सोनू एवं रितु साहू दंत चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे ।
मुलतापी समाचार बैतूल