मुलतापी समाचार. मनोज कुमार अग्रवाल
पन्ना: राजाशाही जमाने में मध्यप्रदेश के पन्ना शहर की शान रहे यादवेंद्र क्लब में दशकों बाद फिर रौनक लौट आई है! जर्जर हो चुकी इस प्राचीन धरोहर का कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल से न सिर्फ कायाकल्प हो चुका है, अपितु इस भव्य और विशाल इमारत को ऑफीसर्स क्लब में तब्दील कर दिया गया है! अब यहां पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी अपनी रुचि के अनुरूप विविध प्रकार के खेलों का मजा उठा सकेंगे! इसके लिए इस इमारत में जरूरी सभी सुविधाएं व व्यवस्थाएं विकसित की गई है!
मुलतापी समाचार