मुलतापी समाचार
समय-प्रातः 10 बजे से।
बैतूल। रजक समाज के द्वारा समाज सुधारक संत श्री गाडगे महाराज का अवतरण दिवस रविवार को विश्वकर्मा मंदिर, गुरूद्वारा रोड गंज में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। रजक समाज के जिलाध्यक्ष तुलसीराम मालवी ने बताया कि बाबा जी की शोभायात्रा विश्वकर्मा मंदिर से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड होते हुए विजयासन माता मंदिर और फिर वहां से शनि मंदिर होते हुए वापस विश्वकर्मा मंदिर आकर समाप्त होगी।