बैतूल से भोपाल 3:30 घंटों में पहुंचाएगी

मुलतापी समाचार
बैतूल से भोपाल का सफर 3:30 घंटे का रह गया है इसकी वजह प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ है जिन्होंने अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा के लोगों के लिए चार्टर्ड बस सेवा की शुरुआत की है पिछले 2 दिनों से यह बसें बैतूल आ रही है और लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है छिंदवाड़ा से भोपाल इंदौर और जबलपुर के लिए कमलनाथ ने यहां बस सेवा शुरू की है जिसमें से इंदौर और भोपाल के लिए जाने वाली यह बसें बैतूल होकर जाएंगी और इनका स्टॉपेज बैतूल में भी है
इस बस सेवा के शुरू होने से बैतूल से भोपाल के लिए सुबह की ट्रेन की जो कमी महसूस होती थी वह कुछ हद तक दूर हो जाएंगी क्योंकि सुबह के समय भोपाल के लिए 2 बसें उपलब्ध है हालांकि सामान्य बस किराए से इन बसों का किराया लगभग दोगुना है बस इसका सफर और समय की किफायत बड़ा फायदा है यह बस छिंदवाड़ा से चलने के बाद बैतूल स्टाफ करेंगे यहां से भोपाल जाएंगी बीच में कहीं भी इन बसों का स्टॉक नहीं है इस तरह छिंदवाड़ा से इंदौर जाने वाली बस बैतूल और भोपाल स्टाफ करेंगे सामान्य बसों में यहां बैतूल का सफर 5 से 6 घंटे का रहता है वहीं इन बसों में यहां सफर 3:30 घंटों का होगा इसी तरह बैतूल से इंदौर का सफर औसतन 9 घंटे में सामान्य बताई जाती है जबकि चार्टर्ड बस यह सफर महज 6 घंटे में पूरा करेंगी