
धार जिलें के राज परिवार के उत्तराधिकारी डॉ करणसिंह जी राजेपवार ( पूर्व विधायक जिला धार ) सोमवार 24 फरवरी को प्रातः11 बजे बैतूल पधारे जहाँ पर पवार समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया। वे अपने एक दिवसीय कार्यक्रम में अपनेे प्रिय स्नेही पवार समाज के स्तम्भ स्व. श्री कन्हैयालाल जी बुआडे को श्रृध्दांजली देने और परिवार से भेट करने के लिए बैतूल पहुंचे।

जिसके बाद उन्होंने आभाश्री होटल में दोपहर 12:30 बजे क्षत्रिय पवार समाज के सामाजिक बंधुओं, कार्यकारिणी सदस्यों और युवाओं से भेंट कर औपचारिक चर्चा की।
साथ ही पत्रकार वार्ता भी की जिसमें उन्होंने कहा
Youtube per dekhe —-
मुलतापी समाचार बैतूल