
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
भदोही: देश की आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका अदा करने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि गुरुवार को मनाई गई! काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई! कहा कि उनके योगदान व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा!
छात्रों ने कहा कि उन्होंने बचपन से ही देश को आजाद करने की ठान ली थी! देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया! कहा कि वह चारों ओर से फंस के बाद अंग्रेजों के हाथ लगने की बजाए मौत को गले लगाना बेहतर समझा! उनके इस बलिदान से युवाओं व देशवासियों को राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए! छात्रों ने कहा कि अब समय आ गया है कि उनकी राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा लेकर युवा समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए आगे आए! इस मौके पर दीपक तिवारी, विशाल तिवारी, प्रज्ञान पाठक, आशीष हर्ष मिश्रा, दीपक शुक्ला, सत्यम पांडे, प्रज्जवल शुक्ला, अखिल मिश्रा ,शुभम दुबे आदि उपस्थित थे!
मुलतापी समाचार