मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल

बेतूल! छात्रा से दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को अदालत में पेश किया! जहां से उन्हें 29 फरवरी तक रिमांड पर लिया गया है! गौरतलब है कि लगभग 14 वर्षीय नाबालिक छात्रा ने सामूहिक दुष्कर्म और प्रताड़ना से त्रस्त होकर खुद को आग लगाकर जान दे दी थी! छात्रा के मृत्यु पूर्व बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपित संदीप विसोने, नितेश नागले, और अजय चोरासे पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था!
मुलतापी समाचार