
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
दमोह :नगर पालिका के हितग्राही सम्मेलन व विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने दमोह पहुंचे प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि हर सरकार की प्राथमिकता होना चाहिए कि प्रत्येक युवा को रोजगार मिले आज की युवा पीढ़ी का सबसे बड़ा दुश्मन ड्रक्स ,स्मैक और इस तरह के अन्य नशे हैं! लेकिन यदि वे रोजगार से जुड़ जाएंगे तो इन चीजों से दूर रहेंगे! इसलिए आजीविका मिशन के तहत इन युवाओं को रोजगार दिया जाएगा! उनकी सरकार ने युवा स्वाभिमान योजना चालू की थी लेकिन इसमें कुछ खामियों के चलते सभी युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था! इसलिए अब हमने तय किया है कि एक दो माह बाद इस योजना को अपडेट कर प्रत्येक युवा को 100 दिन की जगह 365 दिन काम किया जाएगा! और उसे 4000 की जगह 5000 रुपए दिए जाएंगे यानी साल के 60000 रुपए दिए जाएंगे!
मुलतापी समाचार दमोह