मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
इंदौर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 20 साल बाद अपना एक वचन पूरा होने पर अन्न ग्रहण किया! जी हां, लेकिन यह सच्चाई है क्योंकि 20 साल पहले कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के मेयर निर्वाचित हुए थे! उन्हीं दिनों उन्हें किसी महात्मा ने बता दिया कि शहर में पितृदोष है इसी वजह से इंदौर का विकास रुका हुआ है! इसके निवारण के लिए उन्हें पित्र पर्वत पर भगवान हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करने को कहा था! तभी से दोष दूर करने के लिए विजयवर्गीय ने संकल्प लिया कि वह पित्र पर्वत पर जब तक हनुमान जी की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित नहीं कर लेंगे तब तक अन्न ग्रहण नहीं करेंगे! उनका यह संकल्प आज पूरा हुआ!

अब पित्र पर्वत पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित हो चुकी है! और शुक्रवार शाम को वृंदावन के महामंडलेश्वर गुरु शरणानंद ने इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय को अन्न ग्रहण करवाया! 20 साल तक कैलाश विजयवर्गीय केवल राजगीर ,साबूदाना, मोरधन, समा के चावल या फल ही खाया करते थे,! इस संकल्प को पूरा करने के लिए उनकी पत्नी आशा विजयवर्गीय ने मदद की!

मेरी तरफ से एवं मुलतापी समाचार परिवार की तरफ से कैलाश विजयवर्गीय को ढेर सारी शुभकामनाएं!
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल