मुलतापी समाचार ..मनोज कुमार अग्रवाल
दमोह; शासकीय पीजी कॉलेज में इको क्लब के अंतर्गत रसायन शास्त्र विभाग द्वारा विज्ञान दिवस पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया! कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य केपी अहिरवार ने कृषि एवं मानव जीवन के क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला! एवं दैनिक उपयोग में होने वाले मानव जीवन के संसाधनों और विज्ञान के बीच समन्वय स्थापित करने की बात कही!
विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र सिंह कार्यपालन अधिकारी वन विभाग ने पर्यावरण प्रदूषण के प्रति सजग रहने की चेतावनी देते हुए प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए रखने हेतु वृक्षों की उपयोगिता को समझाया! इको क्लब प्रभारी एवं रसायन शास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ वीके रोहित ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी!
व्याख्यानमाला में डॉ रश्मि जी ने ग्लोबल वार्मिंग एवं अध्यात्म और विज्ञान के बीच के महत्व को बताया! बांदकपुर जागेश्वर धाम के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला! व्याख्यानमाला के बाद वृक्षारोपण किया गया!
मुलतापी समाचार