हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा में तृतीय भाषा सामान्य संस्कृत का पेपर हुआ आयोजित
माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा 03 मार्च को संस्कृत विषय के प्रश्न पत्र के साथ शुरू हुई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया ने बताया कि तृतीय भाषा सामान्य संस्कृत विषय के प्रश्न पत्र में जिले के 130 परीक्षा केन्द्रों से 25357 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था। इनमें से 937 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं 24420 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गई।
उडऩ दस्तों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान किसी भी परीक्षा केन्द्र पर अनुचित साधन अपनाए जाने संबंधी प्रकरण पंजीबद्ध नहीं हुआ।
बुधवार 04 मार्च को हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थियों के लिए विशिष्ट भाषा अंग्रेजी का प्रश्न पत्र होगा। यह प्रश्न पत्र जिले में स्थापित केवल 30 केन्द्रों पर ही आयोजित होगा, क्योंकि अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थियों द्वारा ही विशिष्ट अंग्रेजी विषय का चयन किया जाता है।
मुलतापी समाचार बैतूल