
मुलतापी समाचार .. …मनोज कुमार अग्रवाल
हटा: नगर के सबसे बड़े कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में पिछले माह लगी भीषण आग की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है! जिसमें उल्लेख किया गया है कि 19 फरवरी की रात भीषण आग लग जाने से स्कूल के महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ अन्य सामानों के जल जाने से लाखों रुपए की क्षति हो गई थी!
आग लगने की दिनांक से आज तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई! जबकि प्राचार्य द्वारा लिखित आवेदन देकर आग लगने का कारण आपसी प्रतिद्वंद्विता का उल्लेख किया गया था! इसके बावजूद पुलिस इस पर कोई कार्यवाही करने से बच रही है इसके पहले स्कूल में एक बार और अग्निकांड हो चुका है जिसमें एक कमरे में रखी लाखों रुपए की सागोन जलकर खाक हो चुकी थी! पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कर लोगों के चेहरे बेनकाब होना चाहिए! लोगों ने बताया कि एमएलबी स्कूल में 15 सौ से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं ऐसे में ऐसे में छात्र छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए पूरे मामले की जांच होना अति आवश्यक है!
मुलतापी समाचार