
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत सूखी होली खेलने, हरे-भरे पेड़ न काटे जाएं की अपील की साथ ही अवैध चंदा वसूलने वालों के विरूद्ध होगी सख्ती।
बैतूल – कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जिला शांति समिति ने आमजन से आने वाले होली एवं रंगपंचमी त्यौहार पर सूखी रंगों से होली खेलने की अपील की है। शांति समिति ने कहा है कि गीले रंगों से होली खेलने पर संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है, अत: गीले रंगों से होली खेलने से बचा जाए। गुरूवार को कलेक्टर श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यह भी अपील की गई कि होलिका दहन हेतु हरे-भरे पेड़ न काटे जाएं।
पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया ने कहा है कि त्यौहार के दौरान अवैध चंदा वसूली करने वालों के विरूद्ध पुलिस सख्त रहेगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा जोशी भी मौजूद थे।
बैठक में जिले में परीक्षाओं के दृष्टिगत लागू कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का हवाला देते हुए बताया गया कि त्यौहार के दौरान इस अधिनियम का पालन किया जाए। होली दहन कार्यक्रम के आयोजक एवं आमजन इस बात का ध्यान रखें कि कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का उल्लंघन न हो एवं विद्यार्थियों के अध्ययन में कोई व्यवधान न आए। बैठक में त्यौहार के दौरान अवैध शराब विक्रय के नियंत्रण पर भी जोर दिया गया। साथ ही कहा गया कि विद्युत विभाग सतत् पेट्रोलिंग कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करे। नगरपालिका अधिकारी को त्यौहार के दौरान अतिरिक्त जल सप्लाई हेतु निर्देशित किया गया तथा फायर ब्रिगेड को भी तत्पर रखने के भी निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों की टीम मुस्तैद रखने के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को त्यौहार के दौरान खाद्य पदार्थों की जांच का अभियान चलाने के भी बैठक में निर्देश दिए गए। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि शरीर के लिए हानिकारक रंगों का इस्तेमाल न करें, बेहतर होगा कि प्राकृतिक रंगों से ही होली खेली जाए। बैठक में होली के त्यौहार के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा सतत् गश्त करने हेतु भी निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि सामान्य जन एवं महिलाओं को त्यौहार के दौरान किसी तरह की कोई असुविधा न हो, इस बात के लिए भी अधिकारी सजग रहें। आवश्यकतानुसार असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जाए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया ने कहा कि होलिका दहन सुरक्षित स्थल पर किया जाए। बिजली के तारों के नीचे होली न जलाई जाए। इसके अलावा डामर अथवा सीमेंट की सडक़ों पर होली जलाकर सडक़ें खराब न की जाए। उन्होंने कहा कि सडक़ों पर हुड़दंग, तेज ड्राइविंग एवं जोर से हॉर्न बजाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के विरूद्ध भी पुलिस कार्रवाई करेगी। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
मुलतापी समाचार बैतूल