मुलतापी समाचार सारणी । विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में 1 दिन पूर्व 7 मार्च को बगडोना में मेतराम फ्रैक्चर हॉस्पिटल सारणी के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में सभी प्रकार के हड्डी व मांसपेशियों से संबंधित रोगी अपनी जांच व इलाज करा सकते हैं। शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग संबंधित जांच परीक्षण भी होगा। वहीं नेत्र रोग, बाल रोग, महिलाओं में सुनने की कमी, नेत्र संबंधित समस्या मोतियाबिंद, शुगर, मधुमेह, बवासीर, वात रोग व त्वचा संबंधित अन्य सभी सामान्य रोग व हड्डी रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच व उपचार किया जाएगा। सभी बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर भोपाल, होशंगाबाद, पचमढ़ी व अन्य शहरों से आएंगे।