उपभोक्ताओं से चर्चा करते हुए विधायक।
बैतूल । बैतूल विधायक निलय डागा शुक्रवार को अचानक ग्राम बघोली के प्रायमरी स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा कर उनकी पढ़ाई-लिखाई के विषय में पूछा। कई बच्चों से उन्होंने सवाल किए और सभी को पढ़-लिखकर एक अच्छा इंसान बनने की नसीहत भी दी। इस दौरान उन्होंने शाला प्रबंधन से भी चर्चा करते हुए बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की समझाइश देते हुए समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही बच्चों के लिए खाना बनाने वाले रसोइयों से भी बातचीत की। उन्होंने रसोइयों से भोजन की गुणवत्ता का ध्यान रखने के साथ-साथ सावधानी भी बरते जाने की बात कही। बच्चे भी विधायक श्री डागा को अपने बीच पाकर खुश हुए और जानकारी देने के साथ-साथ काफी जानकारी श्री डागा से भी प्राप्त की। इस दौरान श्री डागा ने अपनी ओर से बच्चों को चॉकलेट वितरित की। इसके पश्चात वे गांव की उचित मूल्य दुकान पर पहुंचे और दुकान का निरीक्षण कर संचालक से स्टॉक की जानकारी हासिल की। श्री डागा ने ग्रामीणों से समय पर राशन मिलता है या नहीं, इसकी भी जानकारी हासिल की और दुकान संचालक को समझाइश दी कि राशन वितरण में ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।