
मुरैना – पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने मुरैना में बीजेपी पर पलटवार किया और पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने बीजेपी को फ्लोर टेस्ट की चुनौती दी है। पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि – हम फ्लोर टेस्ट के लिए हमेशा तैयार हैं। जन हितेषी योजनाओं के कारण भाजपा घबराई है । उसे लग रहा है कि ये सरकार 5 साल नहीं 10 साल चलेगी इसलिए षडयंत्र कर रही हैं।
विधायकों के गायब होने पर पांसे ने कहा कि सभी विधायक हमारे साथ हैं, कोई चिंता की बात नहीं हैं। अगर भाजपा एक विधायक लेकर जाएगी तो हम एक के बदले 10 विधायक ले आएंगे ।
मंत्रिमंडल के विस्तार पर मंत्री सुखदेव पांसे ने कहा कि हमारी नेता सोनिया गांधी सही समय पर सही निर्णय लेती हैं। कौन- कौन मंत्री बनेंगे और कौन किसकी जिम्मेदारी में बदलाव आएंगे, यह आने वाले समय में आपको पता चल जाएगा ।
पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने संजय पाठक और विश्वास सारंग को धमकी देने वाले मामले में कहा कि वे इस धमकियों के खिलाफ एफआईआर क्यों दर्ज नहीं कराते हैं। राजा और महाराज सभी एक हैं और उनके बीच कोई मतभेद नहीं है।