मायके पक्ष ने लगाये हत्या के आरोप और उच्च स्तरीय जांच की मांग
मुलतापी समाचार – मुलताई तहसील के मोही गांव में महिला दिवस के एक दिन पूर्व शनिवार को एक महिला अपने ही घर के बेडरूम में फांसी के फंदे पर लटकी मिली । महिला के परिजनों ने प्रताड़ित करने वाले पति पर हत्या का आरोप लगाया है । साथ ही इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है । महिला ग्राम धारनी की निवासी थी जिसका विवाह 4 साल पहले आर्मी में पदस्थ मोही के विजय प्रकाश सिसोदिया के साथ हुआ था । जिनका 1 साल का पुत्र भी है। मृतिका दीपिका ने अपनी मां को फोन करके बताया था कि उसका पति उसे मारने की धमकी दे रहा है और तलवार से काट दूंगा, कुएं में फेंक दूंगा जैसी धमकी दे रहा है । उसके बाद सुबह दीपिका फांसी के फंदे पर लटकी पाई गई । इस संबंध में मायके पक्ष में थाने में भी आवेदन दिया है, और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है । टीआई मनोज सिंह ने बताया है कि परिजनों के बयान दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।