मुलतापी समाचार

मुलताई । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माँ ताप्ती ब्रिगेड मुलतापी द्वारा नगर की प्रशासनिक व्यवस्था को उत्कृष्ट रूप से संचालित करने वाली मुलताई तहसील की SDOP मैडम सुश्री नम्रता सोंधिया को माँ ताप्ती का छायाचित्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर SDOP मैडम ने अपने अनुभव व कार्यशैली से अवगत कराया ।
व अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए ।
व सामाजिक कार्यो के लिए माँ ताप्ती ब्रिगेड की सराहना की ।
एवम अपराध मुक्त समाज को जागरूक करने की अपील की।
इस अवसर पर संघटन के पवन पाठेकर , ऋषभ पाटनकर , अनीस साहू , सौरभ कड़वे , सोनू धनराज , विक्की पवार , गगन बारस्कर , लोकेश डोंगरे उपस्थित हुए ।