
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर में परमा पर जागेश्वर नाथ महादेव के संग फूलों की होली खेलने बड़ी संख्या में श्रद्धालु बांदकपुर धाम पहुंचने लगे हैं! मंदिर में रंगोत्सव का शुभारंभ होलिका दहन की रात्रि से शुरू हो जाता है! परमा को होली का उत्सव संध्या काल से देर रात्रि तक मनाया जाता है! जिसमें भक्तों द्वारा भगवान के दर्शन पूजन के साथ साथ अनोखे अंदाज में फूलों की होली खेली जाती है!
मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक रामकृपाल पाठक ने बताया कि देव श्री जागेश्वर नाथ धाम में शिव भक्तों का लगातार आना जाना रहता है! जागेश्वर नाथ धाम में फूलों की होली के लिए कई प्रकार के फूल जैसे, गुलाब, गेंदा, नौरंगा, बेलपत्र अकौवा टेसू के फूल एकत्रित करने के बाद साईं काल भगवान के साथ सभी श्रद्धालु होली खेलते हैं! साथ ही भगवान को गुलाल अबीर से तिलक लगाने के बाद श्रद्धालु एक दूसरे को तिलक लगाते हैं! यह पर्व आज शाम 5:00 बजे से शुरू होगा!
मुलतापी समाचार