
मुलताई – जहाँ एक ओर मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड कक्षा में पढने वाले बच्चों की परीक्षा ले रहा है, वही दूसरी ओर बिजली विभाग आँख-मिचौली खेलने में व्यस्त होकर परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में कोई कसर नही रख रहा है।

मामला बैतूल जिलें की मुलताई तहसील के आसपास के गांवों का है जहाँ 12 मार्च कल कक्षा दसवीं के गणित विषय का पेपर होना है वही 11 मार्च की रात में बच्चों के साथ बिजली आँख-मिचौली का खेल खेल रही है और करीब एक से देढ़ घंटे तक लगातार बिजली बंद रही। बिजली का बार बार आना जाना बच्चों की पढ़ाई में बाधा उत्पन्न कर रहा है। और बच्चों को अपनी पढ़ाई दिये, मोमबत्ती, टार्च में करनी पड़ रही है। जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में भी बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है।
मुलतापी समाचार बैतूल