
मुलतापी समाचार बैतूल 15/03/2020 रविवार

क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल के सदस्यों ने मातोश्री वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के साथ मनाया होली मिलन समारोह “छोड़ा जब अपनों ने अपनों का हाथ, आओ चले हम उनके साथ।” जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल के तत्वाधान में “वृद्ध नहीं अकेला” की तर्ज पर निराश्रितओं के साथ खुशियां बांटकर होली मिलन समारोह मनाया।

“बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार, पुरानी कटुता को भुलाकर गिले सिकवे दूर करने का त्यौहार। इस आयोजन को समाज के लोगों ने बिना रंग लगाए वृद्धजनों , संस्था पदाधिकारियों, सामाजिक भाई-बहनों, युवाओं के साथ एक दूसरे का अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर संगठन के उपाध्यक्ष कमल पवार ने अपने स्वर्गीय पिता श्री आनंदराव जी पवार की स्मृति में वृद्ध आश्रम को ₹11000 (ग्यारह हजार रुपए) का आर्थिक सहयोग वृद्धजनों की सेवा के लिए दिया। जिसकी सामाजिक बंधुओं ने प्रशंसा की, साथ ही समाज के अध्यक्ष बाबूलाल कालभोर सहित उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने भी स्वेच्छा से सहयोग राशि वृद्ध आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष मनोज कुमार विष्ट, उपाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल, सचिव श्रीमती मालती बिसौना, कोषाध्यक्ष श्री रामनाथ यादव, सचिव जगन्नाथ चौहान को प्रदान की। इस अवसर पर संगठन के संरक्षक शंकर पवार पत्रकार ने आयोजन को संबोधित करते हुए सभी सदस्यगण, कार्यकारिणी सदस्यों, सामाजिक भाई-बहनों, युवा साथियों को शुभकामनाएं दी। सभी ने वृध्दजनों के साथ सामूहिक भोजन कर होली मिलन समारोह उत्साहपूर्वक मनाया। और आयोजन को सफल बनाने में संगठन के संरक्षक सदस्य, कार्यकारिणी सदस्य, संगठन के युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों का सरहानीय योगदान रहा, जिसमें अध्यक्ष बाबूलाल कालभोर ने सभी का आभार व्यक्त किया।

विडिओ देखने के लिए