Multapi samachar
मध्य प्रदेश की सियासत में सोमवार का दिन काफी अहम रहा. हर किसी की नज़र इसपर थी कि क्या कमलनाथ की सरकार विधानसभा में बहुमत साबित कर पाएगी. लेकिन विधानसभा स्पीकर नर्मदा प्रसाद प्रजापति की तरफ से विधानसभा की कार्यवाही को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया. सदन की कार्यवाही को स्थगित करने के लिए कोरोना वायरस का कारण बताया गया है. हालांकि, बीजेपी ने बहुमत परीक्षण करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है.

जब विधानसभा की कार्यवाही सोमवार को शुरू हुई तो राज्यपाल लालजी टंडन ने अपना अभिभाषण दिया. लेकिन उन्होंने सिर्फ भाषण की पहली और आखिरी लाइन ही पढ़ी. उसके बाद उम्मीद थी कि विधानसभा स्पीकर की तरफ से फ्लोर टेस्ट की इजाजत दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कार्यवाही स्थगित हुई. अब मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही 27 मार्च को शुरू होगी.
साफ है कि ऐसे में मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी के पास अपने विधायकों को मनाने और सरकार बचाने के अन्य रास्ते अपनाने के लिए वक्त मिल सकता है. बता दें कि अभी विधानसभा में कांग्रेस गठबंधन के पास 99 सीटें हैं, जबकि बीजेपी के पास 107 सीटें हैं.