
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
छतरपुर: कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतते हुए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के सभी मंदिरों म्यूजियम को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं! इसी आदेश के आधार पर मंगलवार से खजुराहो के विश्व प्रसिद्ध वेस्टर्न ग्रुप आफ टेंपल के मंदिरों को बंद कर दिया गया है! केंद्रीय मंत्रालय के आदेश पर मंदिरों में प्रवेश पर रोक लगने के बाद खजुराहो के मंदिर देखने आए ऑस्ट्रेलियन ग्रुप और देसी पर्यटक शिव मंदिर का दर्शन कर लौट गए! इसके अलावा राजनगर एसडीएम ने खजुराहो के होटल संचालकों को होटलों के जिम और स्विमिंग पूल बंद करने के निर्देश जारी किए हैं! एसडीएम ने मेला, सभा और जुलूस पर भी रोक लगाई है!