
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
जबलपुर: कोरोना के कहर ने मध्य प्रदेश में पहली बार दस्तक दी है! जबलपुर में चार लोग संक्रमित मिले हैं, इनमें से एक जर्मनी से लौटा है और एक ही परिवार के 3 लोग दुबई से लौटे हैं! चारों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है! इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन ने की है! चारों में संक्रमण का पहला स्टेप ही है!
गुरुवार को चारों की जांच की गई थी! जबलपुर मेडिकल कॉलेज की लैब में कोरोना की जांच की व्यवस्था है, इसलिए 24 घंटे में जांच की रिपोर्ट आ गई! प्रशासन अब संक्रमित परिवारों की भी जांच करा रहा है! साथ ही यह भी सूची बनाई जा रही है कि विदेश यात्रा से लौटने के बाद चारों कहां कहां गए और किस-किस से मिले!!
मुलतापी समाचार