मुलतापी समचार

होशंगाबाद । कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने आदेश जारी किया है सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में कोरोना वायरस के कारण पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए। इधर सतपुड़ा टाइगर राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने पर्यटकों पर प्रतिबंध लगाने से इन्कार कर दिया है। एसटीआर के संचालक एसके सिंह का कहना है कि हमारे विभागीय आदेश अभी पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाने के नहीं आए हैं। कमिश्नर के आदेश से होटलों, रिसोर्ट इत्यादि में पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा है, लेकिन राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में पर्यटकों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है।