
मुलताईपी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
धार: लीवर मानपुर फोरलेन पर गांव दितान के पास शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई! बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक के खराब हो जाने से दूसरे मिनी ट्रक द्वारा तार बांधकर अन्यत्र ले जाने की कोशिश की जा रही थी! इसी दौरान मानपुर से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी टक्कर में चार लोगों की दबने से मौत हो गई