
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
इंदौर: सदर बाजार थाना क्षेत्र की इकबाल कॉलोनी में दीमक से बचाव के लिए किए गए पेस्ट ने दो जिंदगियां छीन ली! घर पर पेस्ट बनाने के लिए लाई सामग्री में सल्फास की गोलियां भी मिला दी! इसके बाद सल्फास की गोली मिला पेस्ट महिलाओं ने फर्नीचर और घर की दीवारों में छिड़काव कर 2 दिन के लिए कमरा बंद कर दिया!
गुरुवार रात 35 वर्षीय रेशमा पति शादाब शेख और उसकी ढाई साल की बेटी आयसा पेस्ट किए गए कमरे के सामने वाले कमरे में एसी चालू करके सो गए! रात करीब 9-10 बजे दोनों का सल्फास की गैस से दम घुटने लगा तो तीसरी मंजिल पर सो रहा देवर इरफान उन्हें लेकर राजवाड़ा स्थित निजी हॉस्पिटल पहुंचा! वहां डॉक्टर ने मौसम का हवाला देकर खुली हवा में सोने को कहा और वापस भेज दिया! इसके बाद पति शादाब आया और तीनों फिर उसी कमरे में सो गए! इरफान भी ऊपर जाकर अपने कमरे में पत्नी शाहिना के साथ एसी चालू करके सो गया! सुबह 7:00 बजे रेशमा, सादाब , आयशा, भाई इरफान शेख और शाहिना की तबीयत बिगड़ी तो परिजन सभी को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे! यहां रेशमा और बच्ची आयशा की मौत हो गई! शादाब, इरफान और शाहिना की हालत गंभीर है!
मुलतापी समाचार