
मुलतापी समाचार
बैतूल जिले में भी घनघोर बारिश जिससे किसानों की खड़ी फसल का हुआ भारी नुकसान
शाहपुर। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में ki चुकी फसल काटने को लेकर प्रशासन ने कोई साफ़ निर्देश नही दिए थे। इसी बीच आज दोपहर में शाहपुर ब्लॉक मे तेज आंधी तूफान के बीच जोरदार बारिश हुई। जिससे खेतों में खड़ी फसल गिर गई और खेत मे पानी भर जाने से खराब भी हो गई। कई किसान अपनी फ़सल काट रहे थे जो कि खेत मे ही रखी हुई थी जो पूरी तरह से खराब हो गई है। जिससे किसानों की खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ भौरा, कुंडी ,बाकाखोदरी, कामठी, भयावाड़ी ,देशावाडी सिलपटी सहित अन्य ग्रामों में बारिश हुई।