
मुलतापी समाचार

मुलताई के पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा और मुलतापी समाचार द्वारा बे सहारा लोगों को भोजन कराते हुए,। शारदा राम मनमोहन शैक्षणिक एवं समाज सेवा समिति द्वारा सेवा प्रदान की गई।

पूरा देश कोरोना वायरस जैसी बीमारी से जूझ रहा है इसके बावजूद भी मुलताई के पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा और मुलतापी समाचार के संपादक द्वारा बे सहारा लोगों को भोजन कराने का कराया किया और अपनी इन्सानियत का फर्ज अदा किया।

वहीं पाथाखेड़ा सारणी बगडोना शोभापुर में कोरोना कर्फ्यू के चलते बेचारे गरीब लोग भूखे रह रहे हैं ऐसे में मैंने अपने घर से खाना बनवा कर उन गरीब तक पहुंचाने का काम किया और हमेशा करते रहूंगा मैं !! मुझे आज एक गरीब का फोन आया बोलते हैं भैया हमने सुबह से कुछ खाया नहीं है तो मैं तुरंत अपने घर से खाना बनवा कर पैकेट बनाकर देकर आया वह बहुत खुश हुए और कहे भैया आप हमेशा मदद करते हो मैंने कहा मेरे से जितना बनेगा मैं करूंगा!!
मैंने उनसे कहा अपने हाथ धोते रहना गंदगी से दूर रहना और घर से बाहर न निकलना उन्होंने कहा ठीक है भैया हम 21 दिन तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जैसा कहा है वैसा करेंगे और पुलिस प्रशासन सफाई कर्मी का साथ भी देंगे!!

!! इस पोस्ट से मैं जनता को और नेताओं को कहना चाहता हूं कि इस समय में गरीबों की मदद करिए यह नेतागिरी का टाइम अभी नहीं है जो व्यक्ति रोज ठेला मेहनत मजदूरी कर अपना पेट भरता था आज वह अपना पेट नहीं भर पा रहा है तो आप अपने तरफ से जो भी सहयोग हो आप हर तरह का सहयोग उस गरीब तक करिए जिस गरीब के पास एक वक्त का दाना नहीं हो !!