
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
बेतूल: भैंसदेही इलाके के पिपरिया गांव में तीन युवकों के शव कुएं में मिले! तीनों युवक बुधवार को पिकनिक मनाने के लिए घर से निकले थे, गुरुवार शाम को लापता होने की सूचना पुलिस को दी गई! बाद में गांव से थोड़ी दूर स्थित कुएं से शव बरामद किए गए!
पुलिस के मुताबिक विलास लोखंडे, योगेश उइके, और संजय दहिकर पिपरिया के रहने वाले थे! बुधवार को पिकनिक मनाने तीनों घर से निकले, जब वापस नहीं लौटे तो तलाश की गई! पिपरिया मार्ग पर किसान के खेत के पास उनके कपड़े मिले, पास में ही कुआ था! पुलिस को कुएं में शव होने का शक हुआ, पुलिस ने मोटर लगवाकर कुआं खाली कराया! इसके बाद तीनों के शव मिले!
मुलतापी समाचार