
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर में जीसीएफ फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है, इस हादसे में एक आर्मी के जवान की जान चली गई! वही तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं! घायलों का मिलिट्री अस्पताल में इलाज चल रहा है! सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा संस्थान 506 आर्मी बेस वर्कशॉप स्थित जीसीएफ फैक्ट्री के गन रिपेयर सेक्शन में नाइट्रोजन गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से यह हादसा हुआ है!
विस्फोट की सूचना मिलते ही जीएम सहित आला अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए है! साथ ही एक दर्जन से ज्यादा दमकल वाहन भी बिल्डिंग में लगी आग को काबू करने में जुट गए थे! इधर सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी फैक्ट्री पहुंच गए! Ranchi एसडीएम मनीषा वास्कले ने बताया कि विस्फोट फैक्ट्री के F-2 section की बिल्डिंग 147 मे हुआ! जिस जगह आग लगी थी वहां पर मेटल का उपयोग किया जाता है! यही वजह है कि आग बुझाने में पानी का उपयोग सावधानी से किया गया!
मुलतापी समाचार