युद्ध बदला योद्धा बदले बदल गए हथियार
ये कैसा है प्रहार भैया
ये कैसा है प्रहार
ना कोई तीर ना कोई गोला
ना चलती तलवार
ये कैसा है प्रहार
भैया ये कैसा है प्रहार
थरथर धरती कांप रही है
दुखिया है संसार
यह कैसा है प्रहार
भैया ये कैसा है प्रहार
ना शत्रु दिखता ना शस्त्र ना दिखता है वार
ये कैसा है प्रहार
भैया ये कैसा है प्रहार
ना कोई वैद्य ना कोई दवा और
ना ही कोई उपचार
यह कैसा है प्रहार
भैया यह कैसा है प्रहार
कहां पर जन्मा कहां से आया
मचा दिया हाहाकार
यह कैसा प्रहार
भैया यह कैसा प्रहार
घर में रहें सुरक्षित रहें
न करें दहलीज पार
यह कहती सरकार
भैया यह कहती सरकार
मां आओ या पिता को भेजो
जल्दी करो संहार
इसका जल्दी करो संहार
तृप्ति श्रीवास बैतूल
मुलतापी समाचार की ओर से विशेष पहल