मुलतापी समाचार

किसान हो रहा परेशान

मुलताई मैं आज तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हुई बैतूल जिले के किसान हो रहे परेशान किसान के ऊपर दोहरी धीरे मार झेलनी पड़ रही है देश में कोरोना वायरस के कहर के कारण देश प्रदेश में लाक डाउन किया गया है जिससे कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता है और नहीं कोई बाहर जा सकता है जिस का असर किसान को अपनी गेहूँ कि खड़ी फसल में फसल की कटाई में पड़ रहा है क्योंकि गेहूं की फसल आ चूंकि है जो कि किसी भी हालत में काटा जाना जरूरी है लॉकडान का असर गांव मे भी है किसान खड़ी फसल को काटने के लिए तत्पर है पर न तो उसे मजदूर मिल रहे और नहीं मशीन इस बारिश के कारण गीली मिट्टी में फसल को ना तो तैयार है और मशीन भी नहीं मिल रही है।