मुलतापी समाचार
अंकित यादव

बगडोना । कोरोनो वायरस से पूरे देश मे लॉक डाउन है हर जगह सतर्कता बरती जा रही है लोगो से घर मे रहने की अपील की जा रही है । कई जगह लोगों को लॉक डाउन को तोड़ते हुए भी देखा गया है मगर घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के कुछ गांव वासियों ने इस खतरे को भली भांति समझ लिया है और वे अपने स्तर से अपना और अपने गांव का इस वायरस से बचाव कर रहे है ब्लॉक के बिछुआ और छतरपुर में स्वास्थ्य अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से पहले ही गाँव के बाहर के व्यक्ति का प्रवेश निषेध कर दिया गया है उसी तर्ज पर आज ग्राम पंचयात सलैया के बगडोना बस्ती और ग्राम पंचायत सुखाढाना के गांव वासियों ने भी अपने गाँव को की सीमा को बांध दिया है और गाँव के हर मोहरे पर दो व्यक्ति को लगाकर बहार के व्यक्ति को आने से रोका जा रहा है सुखाढाना के निवासी खेमचंद धाकड़ , जसवंत वरकड़े ने बताया कि उनके द्वार जो व्यक्ति गाँव मे प्रदेश के बहार से काम करके आया है उसकी सूचना भी प्रशासन को दी जा रही है ग्राम पंचायत सलैया के सचिव प्यारेलाल बारस्कर ने बताया कि पूरे गाँव मे कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई जा रही है लोगों को घर मे रहने को कहा जा रहा है बहार से आये व्यक्ति की जानकारी प्रशासन को दी जा रही है
