
मुलतापी समाचार. मनोज कुमार अग्रवाल
लाकडाउन के दौरान किसी को भी कोई परेशानी न हो इसके लिए देश भर में पुलिस प्रशासन जरूरी सामान को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है! इसी का फायदा उठाते हुए यूपी के रामपुर में एक शरारती शख्स ने मजाक में जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम में फोन कर समोसे और पान की मांग की! गंभीर हालत में ऐसी मजाक से नाराज पुलिस ने इस शख्स के पास जाकर कड़ी चेतावनी दी! साथ ही सामाजिक रूप से शर्मिंदा करने के लिए उससे नाली भी साफ करवाई!
मुलतापी समाचार