
बैतूल जिले वासियों के लिए राहत की खबर है कि जिला अस्पताल बैतूल में कोरोना संदिग्ध दोनों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। जिसके बाद जिले में किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। हालांकि कोरोना संदिग्ध दोनों मरीजों को लेकर जिले वासियों में जहां ओर दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया था और रिपोर्ट को लेकर काफी चिंता सता रही थी, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में अब साफ हो गया है, कि जिले में कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने ताजा हेल्थ बुलेटिन मैं बताया है कि जिले में विदेश यात्रा करके आए लोगों की संख्या 90 है। जिसमें से विभाग द्वारा 72 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। 58 लोगों को होम आइसोलेशन में जबकि 14 लोगों होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर चुके हैं। 90 में से शेष 18 लोगों ने विदेश यात्रा की जानकारी दी है जो बैतूल जिलें के निवासी है किंतु अन्य स्थानों पर निवासरत है और जिले में नहीं आए हैं। जिनका सतत परीक्षण किया जा रहा है, एवं कोरोना वायरस से बचाव एवं नियंत्रण संबंधी सलाह भी दी जा रही है।
प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल