मुलतापी समचार

यह मुलताई का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां मरीजों और कोरोना की जांच के लिए बाहर से आगे लोग घंटे लम्बी लाइन में खड़े रहते हैं टाइमिंग 8:00 बजे 10:30 बजे तक उसके बाद भी मुख्य डॉक्टर का पता नहीं यहां कोरोना वायरस के प्रति न हीं हॉस्पिटल मैनेजमेंट डॉक्टर सजग हैं और ना ही पबल्कि, कोई सोशल डिस्टेंस नहीं, कोई सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं, लोग भीड़ लगाकर खड़े रहते हैं यह सब देख कर बड़ा आश्चर्य हो रहा है यहां सारे विश्व के देश कोरोना के लिए लड़ रहा है वही यहाँ बहुत लापरवाही की जा रही है।

यह खबर अगर कोई मुलताई के सीनियर अधिकारी देख रहा हो तो यहां पुलिस प्रशासन की मदद से लोगों में कम से कम सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा जाए और हॉस्पिटल में डैली सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाए एवंं पर्ची बनाने वालाेें की संख्या बडाई जाए और इस विषय को गंभीरता सेे लेवे यहां अभी भी लोग बिल्कुल भी सजग नहीं है रोना के प्रति ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जनता मेें जागरुक होंंवेे।