
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा की शक्ति रूप कालरात्रि की पूजा की जाती है! मां कालरात्रि के पूजन से ब्रह्मांड की समस्त सिद्धियों का द्वार खुलता है! देवी कालरात्रि में मां भद्रकाली ,मां महाकाली ,मां भैरवी, मां रुद्राणी ,मां चामुंडा, मां चंडी और दुर्गा के कई रूप समाए हैं! कालरात्रि की उपासना में लाल और काले रंग की वस्तुओं का उपयोग किया जाता है! मां अपने भक्तों की पूजा से प्रसन्न होकर उनकी शत्रुओं से रक्षा करती हैं!
मुलतापी समाचार