
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
दमोह: उज्जवला योजना में फ्री रसोई गैस सिलेंडर 5 अप्रैल से मिलना शुरू हो जाएगा! इसके लिए लोगों को पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही टंकी की बुकिंग करना जरूरी है! खाते में पैसा आने के बाद ही मुफ्त सिलेंडर लिया जा सकेगा! उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर की होम डिलीवरी होगी! सिलेंडर घर आने पर उसका चार्ज देना होगा! उज्जवला योजना के सभी उपभोक्ताओं को 3 महीने अप्रैल मई-जून तक गैस सिलेंडर की रिफिलिंग पूरी तरह से फ्री होगी! गैस सिलेंडर बुक कराने के बाद घर पर सिलेंडर लेते समय उपभोक्ता के पास डायरी व रजिस्टर्ड मोबाइल होना जरूरी है! डायरी में सिलेंडर डिलीवरी की एंट्री अनिवार्य रूप से की जाएगी! उपभोक्ता को इसकी रसीद भी लेना होगी, जिस पर उपभोक्ता के हस्ताक्षर लिए जाएंगे!
lockdown के दौरान एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को गैस के दाम कम होने से राहत मिली है! इस माह रसोई गैस सिलेंडर 61 रुपए और व्यवसायिक सिलेंडर के दाम 87 रुपए कम कर दिए गए हैं!
मुलतापी समाचार