
सहृदय धन्यवाद मेरे प्यारे देश के सभी डॉक्टर नर्स पुलिस फोर्स और मोदी जी को……….
पुष्पा नागले
कविता का शीर्षक- मेरे इस प्यारे देश में, अभी बहुत कुछ बाकी है!
मेरे इस प्यारे देश में, अभी बहुत कुछ बाकी है,
मोदी जी का है यह नारा, स्वच्छ, स्वस्थ हो भारत हमारा
हमको मिलकर इस सपने को साकार कराना बाकी है
मेरे इस प्यारे देश में अभी बहुत कुछ बाकी है
उस मां की व्याकुलता ना पूछो
जो हर बचाव अपनाती है
यह न खाना, वहां न जाना
हमें वह रोज बतलाती हैं,
सुरक्षित रहे उपवन उसका,
कलियों का भविष्य बनाना बाकी है
मेरे इस प्यारे देश में अभी बहुत कुछ बाकी है!
उन नन्हे बच्चों के खेल खिलौने
जिन्हें छूने से वो डरते हैं,
बनना है, बहुत बड़ा उन्हें
रोज वे ऐसा कहते हैं
उनके सपनों को देख उनमें,
अभी पंख लगाना बाकी है
मेरे इस प्यारे देश में, अभी बहुत कुछ बाकी है
रुक गई है कलमे युवा पीढ़ी की,
मन ही मन घबराते हैं,
देख चीन, इटली का हाल वे भी
डरकर सहम से जाते हैं!
है, उनमें कई IAS,IPSअनेकों,
जो देश के रक्षक कहलाते हैं!
उनकी कलमो को चलाकर,
अभी देश बनाना बाकी है!
मेरे इस प्यारे देश में,
अभी बहुत कुछ बाकी है
हाल ना पूछो उन माता-पिता का,
जो बार -बार फोन लगाते हैं,
है ये बीमारी बहुत भयानक,
ये सोच कर डर वे जाते हैं,
जो बच्चे हैं घर से बाहर उनका घर आना बाकी है
मेरे इस प्यारे देश में,
अभी बहुत कुछ बाकी है
है, विनती सब से हाथ जोड़कर
कोई ना घूमे मोदी जी का नियम तोड़कर,
हम सबको मिलकर सुंदर अपनी,
दुनिया बनाना बाकी है
अपने इस प्यारे देश में अभी बहुत कुछ बाकी है……

पुष्पा नागले ग्राम सावंगा मुलताई
Nice
LikeLiked by 1 person