
ग्राम हेटी में दुर्गा मंदिर पर भवानी सेवा समिति के सभी युवकों द्वारा चलाए गए दिए किया पीएम मोदी जी के आह्वान का भव्य स्वागत
कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ जंग में रविवार को फिर एक बार मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भी अपनी सशक्त मौजूदगी दर्ज कराई है। रात नौ बजते ही 9 मिनट के लिए लोगों ने अपने घरों की बत्तियां बुझाकर दीये-कैंडिल, टॉर्च या मोबाइल लाइट से रोशनी फैलाई।
वही ग्राम हेटी के बच्चे से लेकर युवा व महिलाएं भी घर की छत, गैलरी में दिए प्रज्वलित कर देश के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया वही कई स्थानो में रंगोली भी बनाई गई ओर जोरदार आतिशबाजी भी की गयी मानो ऐसा एहसास हो रहा था जैसे आज दीपावली की रात हो साथ में लोगों ने शंख और झांझर बजाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एकजुटता दिखाने के मौके पर सभी ने पूरे समर्पण से कोरोना से लड़ी जा रही लड़ाई में अपनी भूमिका तय कर रहे हैं। हालांकि पीएम मोदी की अपील पर इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इधर दीया जलाने के दौरान एल्कोहल वाला सेनिटाइजर इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है।