
बैतूल – कोरोना रूपी इस महामारी से जहां पूरा प्रदेश और देश बड़े ही साहस और धैर्य के साथ उसका सामना कर रहा है, वही मैं अपने बैतूल वासियों के अभी तक के अमूल्य सहयोग के लिए कृतज्ञ हूं और अंतर्मन से उन सभी साहसी जनता के लिए को साधुवाद देता हु, जिन्होंने इन विषम परिस्थितियों में अपना और अपने समाज का साथ दिया हैं, अभी तक के ताजा हालात में हमारा बैतूल वाकई सुरक्षित है, ताप्ती मैया से मेरी विनती है कि हम सबकी इस महामारी से रक्षा करें और इसके लिए आप सबका आगे भी ऐसा ही सहयोग चाहिए।
मैंने स्वयं एवं अपने सहयोगियों के माध्यम से क्षेत्र वासियों को हो रही समस्याओं का जमीनी विश्लेषण किया और पाया कि सबसे ज्यादा हमारे गरीब, किसान,दिहाड़ी मजदूर और आदिवासी भाई इस महामारी से प्रभावित है उन्हें हो रही समस्याओं के निदान के लिए मैंने डागा फाउंडेशन एवं अपने समस्त सहयोगियों, कार्यकर्ताओं के जरिए ऐसे प्रभावित जनता के लिए राशन एवं बचाव कार्य के प्रयास करने शुरू किये हमारे सहयोगी द्वारा कुछ क्षेत्रों में राशन एवं अन्य जरूरी दिनचर्या के सामग्रियों की आपूर्ति भी लगातार की जा रही थी बहुत हद तक हम अपने उन गरीब भाइयों तक पहुंच पाए जिन्हें राशन की सबसे ज्यादा समस्या हो रही थी,कतिपय कारणवश शासन एवं प्रशासन द्वारा फिलहाल ऐसे जन सहयोग की स्वीकृति आगे नहीं मिल पा रही है,
मेरा स्वयं का यह पूरा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द हम प्रशासनिक अमले से बात कर अपनी इस मुहिम को फिर से शुरू करें ताकि एक बड़ा वर्ग जिसे वर्तमान में राशन एवं दिनचर्या की अन्य वस्तुओं की समस्याएं हो रही हैं उन तक भी हम पहुंच पाए मैं अपने क्षेत्र की समस्त जनता जनार्दन को यकीन दिलाता हूं कि जल्द से जल्द डागा फाउंडेशन द्वारा एवं हमारे सहयोगियों द्वारा आपके घर-घर तक शासन प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए राशन पानी की व्यवस्था आगे भी की जाएगी आप सब बिल्कुल भी ना घबराए बड़े ही धैर्य एवं साहस के साथ इस दुर्गम समय का सामना करें, हम आपकी जमीनी समस्याओं से अवगत हैं और लगातार उस पर नजर भी बनाए हुए हैं जल्द से जल्द डागा फाउंडेशन के माध्यम से मैं और मेरे सहयोगी आप तक जरूर पहुंचेंगे तब तक आप सब से मेरी विनम्र विनती है अपने घरों में ही रहें अपने बच्चों को, अपने बुजुर्गों को अपने तमाम रिश्तेदारों को परिचितों को घर में ही रहने का संदेश दें ताकि हम इस महामारी को मुंहतोड़ जवाब दे सकें। मैं निलय विनोद डागा अपनी समस्त जनता जनार्दन के सामने दृढ़ संकल्पित हूं की उन्हें हो रही हर समस्याओं के समाधान के लिए हर पल हर क्षण मैं उनके साथ ही खड़ा नजर आऊंगा सिर्फ आपको हमारा इतना सहयोग करना है कि शासन-प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करें और इस महामारी को हराने में अपना सहयोग दें।
प्रदीप डिगरसे मुलतापी समाचार बैतूल