
Multapi Sachar
मुलताई। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते देश में दिहाड़ी मजदूर एवं जो भी भोजन की व्यवस्था कर पाने में असमर्थ है , यह आयोजन जन आंदोलन मंच से रवि यादव एवम मुल्ताई पैंथर्स ग्रुप से संजय यादव कि ओर से मुलताई के सदस्यों द्वारा जरूरत मंद लोगों के लिए भोजन के बने पैकेट घरों तक पंहुचाकर व्यवस्था करी जा रही है ।
पेंथर ग्रुप के सदस्य प्रतीक यादव द्वारा अपनी बाइक से जरूरत मन्दों के घर घर और मुलताई सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र में भोजन वितरण भी किया गया।
सूचना सहायता हेतु : अगर आप या आपके क्षेत्र में कोई ऐसा हो जिसे मदद की ज़रूरत हो तो कृपया हमें बताएं हम उन्हें घर पोहोच निशुल्क भोजन प्रदान करेंगे ।
फोन नं : 7869116111,8959013406
सौजन्य:- संजय यादव एवं मुल्ताई पैंथर्स ग्रुप, जन आन्दोलन मंच मुलताई
यह सेवा केवल मुलताई क्षेत्र के लिए।
मुलतापी समाचार