
मुलतापी समाचार मनोज कुमार अग्रवाल
दमोह: lockdown पर सोमवार की दोपहर प्रशासनिक अनुमति के बाद एक विवाह संपन्न हुआ! जिसमें न बराती थे न बैंड बाजे थे! सिर्फ कुछ लोगों की मौजूदगी में घर के एक कमरे में विवाह की रस्में निभाते हुए, वर वधु ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई!
दमोह के जटाशंकर कॉलोनी स्थित वधु के घर पर वैवाहिक रस्में पूरी की गई! वर भी दमोह के निवासी हैं, जिससे इन दोनों परिवारों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं हुई!
.. lockdown में शहर का ऐसा पहला विवाह हुआ जिसमें घर के दरवाजे बंद थे! घर के अंदर वर व वधू पक्ष के चुनिंदा लोगों की मौजूदगी रही! घर के अंदर बगैर हो हल्ला के प्रशासनिक दायरे में विवाह की रश्में पूरी हुई! यह विवाह पंडित रामचंद्र जैन द्वारा जैन धर्म की परंपराओं के अनुसार संपन्न कराया गया!
मुलतापी समाचार