मुलतापी समाचार
हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर बैतूल में मनेगा दीप महोत्सव
बैतूल। विगत 8 वर्षो से लगातार श्री मेंहदीपुर बालाजी की भव्य रथयात्रा का आयोजन बैतूल जिले में निरंतर होते आ रहा था, परंतु इस वर्ष लॉकडाउन के कारण समिति द्वारा श्री मेंहदीपुर बालाजी की रथयात्रा का आयोजन स्थगित किया गया है। समिति द्वारा इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर रात्रि 9 बजे अपने अपने घरों पर दीप उत्सव मनाने का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें सभी धर्मप्रेमी जनता से निवेदन किया गया है कि वह अपने घर के द्वार पर, बालकनी पर शारीरिक दूरी तथा प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखते हुए हनुमान जन्मोत्सव पर श्री बालाजी महाराज का ध्यान कर दीप जलाकर घर में पूजा अर्चना कर हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाए। समिति द्वारा बैतूल में संचालित दीनदयाल रसोई में जरूरतमंदों, मजबूरों की सेवा के लिये हनुमान जन्मोत्सव पर 31,000 रूपये दीनदयाल रसोई के सदस्य अतीत पंवार को प्रदान की गई। वहीं दीनदयाल रसोई समिति द्वारा इस वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर सभी भक्तों के लिये भोजन की विशेष व्यवस्था की गई हैं जिसमें भोजन में पूड़ी, चने की सब्जी तथा हनुमान जी का भोग स्वरूप बूंदी के पैकेट का वितरण करीब 3,000 लोगों में किया जाएगा।