Multapi Samachar
बैतूल। चिचोली थाना क्षेत्र के सेंदूरजना गांव से एक बालिका का अपहरण करने वाला संदेही पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और बालिका का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि सेंदूरजना से 5 साल की बालिका के अपहरण करने का संदेह जिस युवक पर है, उसे पुलिस ने रात को झल्लार से पकड़ लिया है। उसे थाना गंज बैतूल लाकर पुलिस पूछताछ कर बालिका का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि संदेही युवक द्वारा बार-बार बयान बदले जा रहे हैं। इससे बुधवार शाम तक भी बालिका के बारे में ठोस जानकारी नहीं मिल पाई थी। संभावना जताई जा रही है कि पूरे मामले का पुलिस जल्द पर्दाफाश करेगी।